श्री जनता इण्टर कालेज अजीतमल (औरैया)
SHRI JANTA INTER COLLEGE AJITMAL (AURAIYA)
National Cadet Corps (NCC)
The NCC aims at developing character, comradeship, discipline, a secular outlook, the spirit.
National Service Scheme (NSS)
The sole aim of the NSS is to provide hands on experience to young students in delivering community service.
Sports Stadium
महत्वपूर्ण सूचना –
नवीन सत्र 2024-25 में 02 अप्रैल से प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं। कक्षा 06, 09 व 11 में प्रवेश के लिये इच्छुक छात्र/ छात्रायें आवश्यक पत्राजातों (स्थानान्तरण प्रमाणपत्र, अंकपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, आधार व दो फोटो) सहित अविलम्ब सम्पर्क करें।
प्रवेश के समय सभी प्रवेशार्थियों को UDISE का PEN (Permanent Education Number) भी उपलब्ध कराना होगा।
विद्यालय अक्षांश/ देशान्तर 26.5532506,79.3210297 राष्ट्रीय राजमार्ग नं०- 2 (NH- 2) पर इटावा रेलवे स्टेशन से 40 कि०मी पूर्व, फफूँद रेलवे स्टेशन से 25 कि०मी० दक्षिण तथा औरैया से 23 कि०मी० पश्चिम में स्थित है।
स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात वर्ष- 1950 की पावन गुरु पूर्णिमा पर जनहित में श्री जनता शिक्षा प्रसार समिति अजीतमल का गठन किया गया, जिसके तत्वाधान में इस विद्यालय- श्री जनता इण्टर कालेज अजीतमल का शुभारम्भ हुआ।
जो सकल संसार का कारण अनादि अनन्त है ।
जो चराचर विश्व का पालक परम भगवन्त है ॥
सत्य शिव सुन्दर सदा जो ज्ञान राशि अनूप है ।
जो स्वयं निर्गुण बना भी सगुण सुन्दर रूप है ।।
परम पावन जो दयामय दीनबन्धु ललाम है ।
उस अगम अखिलेश को मम कोटि कोटि प्रणाम है ॥
ज्योति जिसकी जागती रवि चन्द्र तारक पुञ्ज में ।
और छिटकी है छटा तरु व्योम लतिका कुञ्ज में ॥
है झलक सर्वत्र जो घट-घट रमा अभिराम है ।
भक्तजन रञ्जन सदा जो परम करुणाधाम है ॥
सर्व शासक सर्व व्यापक पतित पावन नाम है ।
उस अगम अखिलेश को मम कोटि कोटि प्रणाम है ॥